वेतन बढ़ाने सहित विविध मांगो को लेकर नायब तहसीलदारो ने किया आंदोलन, कामकाज हुआ प्रभावित
नागपुर: वेतन श्रेणी बढ़ाये जाने की मांग के साथ राज्य भर के नायब तहसीलदारो ने सोमवार को आंदोलन किया। इस आंदोलन के चलते कामकाज प्रभावित हुआ।नागपुर में विभागीय आयुक्त कार्यालय में विभाग के सभी नायब तहसीलदार एकत्रित हुए और कामबंद आंदोलन किया। इस आंदोलन को तहसीलदार और उपजिलाधिकारीयों ने भी अपना समर्थन घोषित किया है।
राज्य भर के सभी तहसीलदार कार्यालयों में आज शांति छाई हुई और कामकाज ठप्पा पड़ा हुआ है।नायब तहसीलदारों ने "ग्रेड पे" बढ़ाये जाने की मांग के साथ राजस्व विभाग के 2 हजार 200 नायब तहसीलदारों ने एक दिन की स्वेक्षा छुट्टी लेकर सांकेतिक आंदोलन सोमवार को किया। तहसीलदार और उपजिलाधिकारी पद के राजपत्रित अधिकारियो ने भी इस आंदोलन को समर्थन देते हुए इसमें भाग लिया।
आंदोलन करने वाले नायब तहसीलदारो का कहना है की उनका पद भले ही वर्ग 2 के तहत आता हो लेकिन उन्हें अन्य विभागों के इसी वर्ग के तहत आने वाले अधिकारियो के कम वेतन मिलता है।इसी भेदभाव को लेकर यहाँ आंदोलन किया गया है।वर्ष 1998 में राज्य सरकार ने नायब तहसीलदारों को वर्ग तीन से वर्ग दो की श्रेणी वृद्धि दी,लेकिन वेतन वृद्धि का मुद्दा अब भी लटका हुआ है।
नायब तहसीलदारों के मुताबिक वो बीते 25 वर्षो से इसी मुद्दे को लेकर लड़ रहे है।सोमवार को नागपुर विभाग के तहत आने वाले नायब तहसीलदारों ने विभागीय आयुक्त कार्यालय में एकत्रित होकर आंदोलन किया,इनके मुताबिक सरकार अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो ये लोग 3 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे।
admin
News Admin