नाना पटोले कम से कम आदर्श नागरिक बनने का प्रयास करें-मुनगंटीवार
भंडारा: राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के जिले में थे.इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल किया की नाना भाजपा की लगातार आलोचना क्यों करते है ? इस पर मुनगंटीवार ने जवाब दिया की नाना भाजपा के कामों की तारीफ कर सकते है क्या? स्वाभाविक है नहीं करेंगे लेकिन वो कुछ भी कहते है.कभी कहते है की आरडीएक्स लेकर गए ? वो कुछ भी बोल सकते है लेकिन उन्हें देश का आदर्श नागरिक बनाने का प्रयास करना चाहिए।अगर कोई सबूत हो तो उसे पुलिस को देना चाहिए। नाना ने नागरिक शास्त्र की पढ़ाई नहीं की है.गुणांकों में 70 से 25 नंबर नागरिक शास्त्र के होते है.उसमे पढ़ाया जाता है की देश को अगर किसी तरह का खतरा है तो उसकी सूचना देनी चाहिए।उनसे ये पूछा जाना चाहिए की उन्होंने अपने पास की जानकारी दी है क्या?
admin
News Admin