कोराडी के बजाय पारशिवनी में लगाया जाए नया पावर प्लांट, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ऊर्जा मंत्री फडणवीस को लिखा पत्र

नागपुर: राज्य सरकार कोराडी और खापरखेड़ा थर्मल पवार प्लांट का विस्तार करने वाली है। हालांकि, मौजूदा प्लांट के कारण इलाके में प्रदुषण की शिकायत आम नागरिकों द्वारा की जाती रही है। वहीं 2022 में फूटे ऐश डैम से फसल सहित खेती को बड़ा नुकसान हुआ था। वहीं इसको देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा और कोरडी में लगने वाले प्लांट को पारशिवनी में लगाने का अनुरोध किया है।"
वर्तमान में महानिर्ति के कोराडी थर्मल पावर प्लांट में 660-660 मेगावाट के तीन सेट से 1,960 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। बगल में खापरखेड़ा थर्मल पावर प्लांट है। ये दोनों परियोजनाएं नागपुर जिले में हैं और इस क्षेत्र में परियोजनाओं के कारण प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसलिए यहां नई बिजली परियोजनाओं का विरोध हो रहा है। इस संबंध में विदर्भ कनेक्ट के दिनेश नायडू और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों ने गडकरी से मुलाकात की और कोराडी में प्रस्तावित परियोजना के निर्माण का विरोध किया।
स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
गडकरी ने इसका संज्ञान लेते हुए फडणवीस को पत्र लिखकर कोराडी के बजाय पारशिवनी में इस परियोजना को स्थापित करने का अनुरोध किया है. गडकरी ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि अगर पारशिवनी में परियोजना स्थापित की जाती है तो वहां रोजगार सृजित होगा और साथ ही कोराडी में प्रदूषण की समस्या भी कम होगी।

admin
News Admin