अमृता फडणवीस ब्लैकमेल मामले में नया मोड़, उद्धव ठाकरे के साथ बुकी अनिल जयसिंघानी की तस्वीर आई सामने

नागपुर: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ब्लैकमेल मामले में भाजपा और शिवसेना उद्धव गुट (Shivsena Udhav Group) आमने-सामने हैं। उपमुख्यमंत्री द्वारा जानकारी देने के बाद उद्धव गुट ने फडणवीस पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की थी। वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आगया है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय बुकी अनिल जयसिंघानी उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए थे।
क्या बोली थी प्रियंका चतुर्वेदी?
राज्यसभा सांसद प्रियंका गांधी ने फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा, “अनिक्षा जयसिंघानी अनिल जयसिंघानी की बेटी हैं, जिन्हें भारत के सबसे बड़े बुकी के रूप में जाना जाता है। वह अमृता फडणवीस को पिछले पांच सालों से जानते हैं। इस वजह से फडवीस गृह मंत्री के पद से हट जाएं और मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन करें।”
उद्धव ने शिवसेना का गमछा पहनकर किया शामिल
चतुर्वेदी के इस मांग के बाद सोशल मीडिया पर उद्धव और जयसिंघानी के साथ वाली तस्वीर वायरल हो गई। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, उद्धव ठाकरे अनिल जयसिंघानी को शिवसेना का गमछा पहनाकर शिवसेना में शामिल कराया था। इस दौरान जयसिंघानी सहित उसके परिवार के लोग सहित शिवसेना के कई दल भी वहां मौजूद दिखाई दिए। यह फोटो साल 2014 की बताई जा रही है। इसी के चलते अब इस मामले में एक अलग मोड़ आ गया है।
उद्धव गुट की तरफ से नहीं आया कोई जवाब
वहीं इस तस्वीर के वायरल सामने आने के बाद से भाजपा सहित तमाम नेता शिवसेना उद्धव गुट पर हमलावर हो गए हैं। हालांकि, अभी तक ठाकरे समूह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इस फोटो को लेकर उद्धव गुट पर क्या भूमिका निभाएंगे इस पर सबकी निगाहें हैं।
यह भी पढ़ें:
- नंदगांव पेठ टेक्सटाइल पार्क को केंद्र से मिली मंजूरी, फडणवीस ने कहा- तीन लाख लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार
- प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण निधि योजना घोटाले की होगी जांच, बावनकुले की मांग पर मंत्री विखे पाटिल ने किया ऐलान

admin
News Admin