शरद पवार धमकी मामले पर बोले नितेश राणे, कहा- यह उद्धव ठाकरे की सरकार नहीं, सुप्रिया ताई चिंता न करें

नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी को लेकर एनसीपी नेताओं ने राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया ही। पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने यहां तक कह दिया कि, उनके पिता को अगर कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी। वहीं इस पर भाजपा विधायक नितेश राणे ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, “राज्य में उद्धव ठाकरे या महाविकास अघाड़ी की सरकार नहीं है, इसलिए शरद पवार की सुरक्षा की चिंता न करें। सरकार उनकी पूरी सुरक्षा करेगी।”
नितेश अमरावती में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। इसकी को लेकर आज वह नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जहां पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। भाजपा विधायक ने कहा, “शरद पवार से हमारे कितने भी विरोध रहे, लेकिन वह राज्य के एक सम्मानीय नेता हैं। भले ही उन्हें हमारे विचारों से वह सहमत नहीं होंगे लेकिन उन्हें हमारे राज्य में कोई परेशानी नहीं होगी। इसकी चिंता राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे।”
राणे ने आगे कहा, "आखिर यह उद्धव ठाकरे की सरकार नहीं है। महाविकास अघाड़ी सरकार नहीं है। जब महाविकास अघाड़ी की सरकार थी तब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सुरक्षा कम कर दी गई थी। उनकी जान को खतरा होने के बावजूद सुरक्षा हटा दी गई थी। हम ऐसी बातें नहीं करेंगे। पवार साहब की देखभाल करना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।"
यह उद्धव या एमवीए की सरकार नहीं
सुप्रिया सुले के बयान पर जवाब देते हुए राणे ने कहा, “यह महाविकास अघाड़ी सरकार नहीं है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नहीं हैं। मैं उनसे कहूंगा कि आप चिंता न करें यह हमारी सरकार है। हम शरद पवार की सुरक्षा का यथासंभव ध्यान रखेंगे।”

admin
News Admin