ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने साल भर में 79 बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया

Nagpur News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने वर्ष 2024 में यात्रियों की सुरक्षा, रेल संपत्ति की सुरक्षा और समयबद्ध परिचालन के लिए कई महत्वपूर्ण ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक संचालित किया है। रेलवे सुरक्षा बल के नेतृत्व में कई ऑपरेशनों ने देशभर में रेलवे सुरक्षा के मानकों को नया आयाम दिया है। शनिवार को पत्रकार परिषद के दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य ने साल भर आरपीएफ द्वारा द्वारा चलाए गए इन सभी ऑपरेशनो के बारे में और अधिक चर्चा की।
देशभर में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते चलाया जाता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल नागपुर अंतर्गत पिछले साल भर में इस ऑपरेशन के तहत तहत 79 बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया। ऑपरेशन अमानत में यात्रियों से खोए हुए 265 मामलों में कुल 65.58 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया। ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ के जवानों ने जोखिम उठाकर 6 यात्रियों की जान बचाई।
इसके अलावा ऑपरेशन नार्कोस में 169 किलो गांजा बरामद किया गया और ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत अकेली यात्रा कर रही 10,098 महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की गई। ऑपरेशन जन जागरण के तहत 3,530 पंपलेट और 13,268 घोषणाओं से यात्रियों को जागरूक किया गया। वहीं, ऑपरेशन सेवा में बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को सहायता प्रदान की गई।
रेलवे सुरक्षा बल ने न केवल यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी, बल्कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की। इस वर्ष 10,229 मामले दर्ज कर 10,233 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और जुर्माना वसूला गया। रेलवे सुरक्षा बल ने आम जनता से अपील की है कि वे रेल संपत्ति की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें।

admin
News Admin