गांधीबाग की पार्किंग समस्या होगी दूर, सोख्ता भवन को तोड़कर मनपा बनाएगी कॉमर्शियल कॉम्पेल्क्स
नागपुर: शहर के व्यापारिक क्षेत्र गांधीबाग (Gandhibagh) में पार्किंग समस्या गंभीर बनी हुई है। तमाम कोशिशों के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। समस्या को दूर करने के लिए नागपुर महानगर पालिका (Nagpur Municipal Corporation) ने बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत मनपा ने सोख्ता भवन की जगह कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स (Commercial Complex) बनाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर मनपा ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
गांधीबाग शहर सहित मध्य भारत के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र है। यहाँ कपडे, इलेक्ट्रिक सहित कई अन्य वस्तुओं की होलसेल और रिटेल की दुकाने हैं। यहाँ शहर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग खर्रीदारी करने के लिए आते हैं। व्यापरिक केंद्र होने के कारण यहाँ दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। जिसके कारण पार्किंग की समस्या बनी रहती है। लोग सडको पर आने वाहन पार्क करते हैं, जिससे यहाँ जाम की स्तिथि बन जाती है।
नागरी सुविधा और व्यापारी संकुल का निर्माण
शहर के व्यापारिक इलाके गांधीबाग में नागपुर महानगर पालिका की सोख्ता भवन इमारत है। यह इमारत जर्जर अवस्था में है। जिसेतोड़कर एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स तैयार किया जायेगा। यह प्रकल्प डिझाईन, बिल्ड, फायनान्स, ऑपरेट ॲण्ड सेल यानि की (डीबीएफएसएम) मॉडल पर किया जायज। यहाँ 6,353 चौरस मीटर जगह पर नागरी सुविधा केंद्र व व्यापारी संकुल बनाया जायेगा।
तीन मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग
मनपा ने ईमारत के निर्माण के साथ तीन मंजिला अंडरग्राउंड पार्किग बनाने का भी निर्णय लिया है, जिससे जो वाहन सडको पर पार्क होते हैं, वह यहाँ खड़े हो सके। यहाँ पार्किंग बन जाने से नागरिको को बड़ी राहत मिलेगी। एक तरफ जहाँ सडको पर लगने वाला जाम समाप्त होगा, वहीं दूसरी तरफ यहाँ आने वाले लोग बिना किसी तकलीफ ने खरीददारी कर सकेंगे। हालांकि, मनपा ने यह नहीं बताया है कि, पार्किंग पेड़ रहेगी या फुटाला की तरह फ्री।
admin
News Admin