सड़क मार्ग से पंढरपुर जाने वालों को नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स, बस करना पड़ेगा ये काम

नागपुर: आषाढ़ी एकादसी के मौके पर सड़क मार्ग से पंढरपुर जाने वाले यात्राओं को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत अब सड़क मार्ग से जाने वाले लोगों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। यह सुविधा 13 जून से शुरू हो चुकी है और तीन जुलाई तक जारी रहेगी। हालांकि, इसके लिए स्थानीय प्रादेशिक परिवहन कार्यालय यानी आरटीओ में जाकर एक पास लेना होगा। उसके बाद इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
नागपुर सहित पूरे विदर्भ से सड़क मार्ग के रास्ते बड़ी संख्या में वारकरी पंढरपुर जाते हैं। इस दौरान सड़क मार्ग पर उन्हें टोल का भुगतान करना पड़ता है। इसी कारण लोगों को मुश्किल होती ही। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने तीन जुलाई तक राज्य भर में सड़क मार्ग से पंढरपुर जाने वालों को टोल फ्री देने का निर्णय लिया है।
सरकार ने यह सुविधा हर सड़क के लिए दिया गया है। यानी महाराष्ट्र राज्य विकास निगम, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़क हो वहां से गुजरने के वाले हर वाहन को टोल नहीं देना पड़ेगा। या सुविधा 13 जून से 3 जुलाई तक के लिए किया गया है।
पास के लिए आरटीओ में करना होगा आवेदन
फ्री टोल के लिए पंढरपुर जाने वाले लोगों को एक पास लेना पड़ेगा। इसके लिए लोगों को अपने स्थानीय आरटीओ कार्यालय में आवदेन करना होगा। नागपुर आरटीओ में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। इसके लिए आरटीओ में हेल्प रूम बनाया गया है। लोग सुबह सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन देने के कुछ ही समय बाद आरटीओ अधिकारी पास जारी कर देगा।

admin
News Admin