नागपुर एयरपोर्ट की छत से गिरा पीओपी का टुकड़ा

नागपुर : नागपुर के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की छत से पीओपी के टुकड़े गिरने की घटना सामने आयी है.एयरपोर्ट की छत से न केवल पीओपी गिरा है बल्कि शनिवार को हुई बारिश के बाद पानी भी टपक रहा है.इस घटना को लेकर एयरपोर्ट एथॉरिटी द्वारा मेंटेनेंस का काम शुरू होने की जानकारी दी गयी है.शुक्रवार को इंदौर से नागपुर उतरी फ़्लाइट के यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तभी अचानक छत से पीओपी के टुकड़े गिरने लगे.
एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग वर्ष 1975 में बनी थी.लंबे समय से इमारत में सीपेज की दिक्कत बरक़रार है.जिस पीओपी का हिस्सा गिरा उसका काम वर्ष 2005 में कराया गया था.

admin
News Admin