logo_banner
Breaking
  • ⁕ चांदी ने पार किया दो लाख रुपये का आंकड़ा, सौर और ईवी उद्योगों से भारी मांग के चलते चांदी में भारी तेजी ⁕
  • ⁕ बालभारती की नकली किताब प्रिंटिंग प्रेस पर एमआईडीसी पुलिस का छापा, 20 हजार से ज्यादा फेक पाठ्यपुस्तकें जब्त ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती-मुंबई फ्लाइट सर्विस हफ्ते में सिर्फ दो दिन; बदला गया टाइमिंग ⁕
  • ⁕ Bhandara: NH-53 पर भीषण हादसा, फल से भरी पिकअप वैन टिप्पर से टकराई, दो युवक गंभीर घायल ⁕
  • ⁕ Parshivni: पारशिवनी में रेती तस्करी का खुला खेल, पालोरा रेती घाट से करोड़ों की रेती चोरी ⁕
  • ⁕ पेंच टाइगर रिजर्व में जल्द शुरू होगी सोलर बोट सफारी, वन विभाग ने प्रदूषण-मुक्त बोट का ट्रायल किया शुरू ⁕
  • ⁕ भाजपा में टिकट के दावेदारों की भारी भीड़, नागपुर मनपा चुनाव को लेकर साक्षात्कार कार्यक्रम बदला ⁕
  • ⁕ नई विधानसभा निर्माण प्रोजेक्ट में बढ़ा विवाद, पेड़ो की कटाई को लेकर पर्यावरणवादियों ने खोला मोर्चा ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ मनपा के बाद ZP–पंचायत समिति चुनाव जल्द जनवरी के अंतिम सप्ताह में मतदान की संभावना ⁕
Nagpur

मुंबई से नागपुर में पुलिस के कॉल सेंटर में आया फोन,अमिताभ-धर्मेंद्र के बंगले को उड़ाने की दी गई धमकी


नागपुर: महाराष्ट्र पुलिस के कॉल सेंटर नंबर 112 में मंगलवार दोपहर को एक धमकी भरा फोन आया जिसके बाद से अचानक हड़कंप मच गया.फोन करने वाले शख़्स ने उद्योगपति मुकेश अंबानी अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के बंगलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी.इस कॉल के बाद एलर्ट हुई पुलिस ने जिस स्थान से फोन आया था उन सम्बंधित पुलिस थानों को तत्कालन इतिल्ला दे दी.राज्य में पुलिस की सेवा के तहत 112 नंबर के टोल फ्री कॉल सेंटर का नंबर है.इसका एक सेंटर नवी मुंबई में है जबकि एक सेंटर नागपुर शहर के लकड़गंज थाने में स्थापित है.फोन करने वाले ने 112 नंबर डायल किया संभव है की मुंबई स्थित सेंटर की सभी लाइनें व्यस्त होने की वजह से फोन नागपुर स्थित सेंटर में ट्रेस हो गया.इस आधुनिक सेंटर में फोन करने वाले के लोकेशन को तत्काल ट्रेस करने की फैसिलिटी है.
 

"इस मामले को लेकर नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया की जो फोन कॉल आया था उससे नागपुर पुलिस का सीधा संबंध है,मामला जिस थाने के ज्यूरिडिक्शन में है उन्हें इत्तिला दे दी गई है"

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह फोन कॉल मंगलवार दोपहर को आया था.एक व्यक्ति ने मुंबई के पालघर इलाके में दो लड़कों को सड़क पर विवाद करते हुए देखा। उसने दावा किया की उसने बातचीत के दौरान सुना की दोनों लड़के एक दूसरे से मुंबई की कुछ बड़ी हस्तियों के बंगलों को बम से उड़ाने की बात कर रहे थे। वह कुछ लोगों के मुंबई में आने की बात भी कर रहे थे। उसने डायल 112 पर फोन लगाया लेकिन वहां का नंबर व्यस्त होने के कारण कॉल डायवर्ट होकर नागपुर के लकड़गंज कंट्रोल रूम में आ गया। फोन पर दी गई जानकारी सुनने के बाद लकड़गंज कॉल सेंटर में बैठे पुलिस कर्मियों ने तुरंत नवी मुंबई के कंट्रोल रूम को अलर्ट करते हुए ये जानकारी दी। जिसके बाद शिवाजी और पालघर पुलिस थाने में इस बात की शिकायत पहुंच गई। एतिहात के तौर पर मुंबई पुलिस इन सभी बड़ी हस्तियों के बंगलों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। 

मुंबई के पालघर इलाके से दो लड़कों को सड़क पर विवाद करते हुए देखा। जिसमें ये दोनों लड़के एक दूसरे से मुंबई की कुछ बड़ी हस्तियों के बंगलों को बम से उड़ाने की बात कर रहे थे। वह कुछ लोगों के मुंबई में आने की बात भी कर रहे थे। इसके बाद उस शख्स ने नवी मुंबई के डायल 112 पर फोन लगाया लेकिन वहां का नंबर व्यस्त होने के कारण कॉल डायवर्ट होकर नागपुर के लकड़गंज कंट्रोल रूम में आ गई । उस शख्स की बातें सुनने के बाद लकड़गंज के डायल 112 के कर्मियों ने नवी मुंबई के कंट्रोल रूम को अलर्ट कर जानकारी दी ।जिसके बाद शिवाजी और पालघर पुलिस थाने में इस बात की शिकायत पहुंच गई। एतिहात के तौर पर मुंबई पुलिस इन सभी बड़ी हस्तियों के बंगलों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। 

गौरतलब है कि 3 दिन पहले भी मुंबई कॉल सेंटर को एक ऐसे ही शख्स ने धमकी भरा फोन किया था और उस मामले में भी पुलिस ने अश्विन नामक एक युवक को हिरासत में लिया है। यह युवक नागपुर के डिगडोह एमआईडीसी इलाके का बताया जा रहा है जो अब बीते कुछ सालों से मुंबई में ही अपने परिवार के साथ रह रहा था। उस मामले में भी पुलिस ने अश्विन नामक एक युवक को हिरासत में लिया है। यह युवक नागपुर के डिगडोह एमआईडीसी इलाके का बताया जा रहा है जो कि  कुछ सालों से  मुंबई में ही अपने परिवार के साथ रह रहा था।