G-20 के डेलीगेट्स को पुलिस देगी सुरक्षा,जरुरत पड़ी जो बुलाई जायेगी एडिशनल फ़ोर्स- CP

नागपुर: मार्च के महीने में नागपुर में दो दिवसीय G-20 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की बैठक नागपुर में होगी। सम्मेलन के तहत नागपुर में C20 सिविक सोसायटी की अहम बैठक होगी। इस बैठक के आयोजन को लेकर प्रशासन के अलग-अलग अंगों को अलग-अलग तरह की जिम्मेदारियां सौंपी गयी है.पुलिस के पास सुरक्षा की जिम्मेदारी रहेगी। इस बैठक में हिस्सा लेने G-20 देशों के कई प्रतिनिधि उपराजधानी पहुँचेगे और बैठक के ही साथ कई दार्शनिक स्थलों का भी दौरा करेंगे।पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया की प्रतिनिधियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से पुलिस के ज़िम्मे होगी। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि जहां-जहां होने वहां पुलिस की सुरक्षा का साया होगा। सीपी ने बताया की इस बैठक को लेकर अडिशनल फ़ोर्स को डेप्यूट किये जाने की भी चर्चा शुरू है.उनके मुताबिक इस बारे में आंकलन किये जाने के बाद उचित निर्णय लिया जायेगा।

admin
News Admin