निधि खर्च मामला: सभापति अवंतिका लेकरवाले ने आरोपों को नकारा, बोली- सरकार ने नहीं दी खर्च की इजाजत
नागपुर: जिला परिषद में महिला एवं बाल विकास विभाग की निधि के अखर्चित रह जाने का मुद्दा इन दिनों गर्माया हुआ है। जिला परिषद में विपक्षी दल भाजपा का आरोप है की निधि को खर्च नहीं किया गया जबकि विभाग की सभापति ने इसके लिए सत्ताधारी दल भाजपा को ही जिम्मेदार टकराया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति अवंतिका लेकरवाले का कहना है की सरकार ने निधि खर्च करने की अनुमति ही अब तक नहीं दी है।
admin
News Admin