नागपुर: देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव २४ नवम्बर को नागपुर पहुंचेंगे। रेलवे प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। २५ नवम्बर को वह नागपुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों से संबंधित एक नए एप का उद्घाटन करेंगे। इस एप के माध्यम से यात्री अपनी यात्रा को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बना सकेंगे। इसके बाद, रेल मंत्री अजनी में आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
अक्टूबर में रेल मंत्री का नागपुर दौरा रद्द हो गया था,उसके बाद आचार संहिता लगने से उनका नागपुर आगमन नहीं हो सका अब महाराष्ट्र में चुनाव खत्म हो गया है इसलिए वो नागपुर में रेलवे से सम्बंधित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे है।
admin
News Admin