नागपुर मे बारिश ने तोड़ा बीते 29 सालों का रिकॉर्ड, 24 घंटे मे अधिकतम बारिश के आंकडे से भी ढाई गुना अधिक बारिश रिकॉर्ड
नागपुर: मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया रेड अलर्ट सही साबित हुआ। बीती रात बिजली की जोरदार कड़कडाहट के बीच बारिश ने 24 घंटे मे अधिकतम बारिश के तय मापदंड कों ध्वस्त कर दिया।24 घंटे के भीतर अगर 64 मिलीमीटर से अधिक बारिश होती है तो उसे हैवी रेनफॉल की कैटिगिरी मे हुई बारिश माना जाता है।
गुरुवार सुबह मौसम विभाग ने नागपुर मे हुई बारिश का जों आकडा जारी किया है। उसके अनुसार नागपुर मे हुई बारिश ने बीते 29 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।24 घंटे के भीतर 164 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी।इससे पहले 12 जुलाई 1994 कों 302 मिलिमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी।इससे पहले 4 अगस्त 1979 को 215।4 मिलिमीटर बारिश दर्ज हुई थी।मौसम विभाग की माने तो जुलाई के महीने मे एक दिन मे हुई बारिश के सारे रिकॉर्ड इस बारिश ने तोड़ दिए है।
देखें वीडियो:
admin
News Admin