राम भंडार में लगी आग, रेस्टोरेंट जलकर खाक, डिप फ्रिजर के कंपेसर में ब्लास्ट से लगी आग

नागपुर: प्रतापनगर स्थित राम भंडार नामक रेस्टोरेंट में शुक्रवार सुबह आग लग गई। डिप फ्रिजर के कोंपेसर में ब्लास्ट होने से यह आग लगी। ब्लास्ट होते ही आग पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई। आग सुबह साढ़े 10 बजे लगी, होली का मौका होने के कारण रेस्टोरेंट में ज्यादा भीड़ नहीं थी। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग तुरंत मौके पर पहुंचा और दो घंटे की मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही ही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया।

admin
News Admin