वेतनभोगी बैंक में जाकर करें जीवन प्रमाणपत्र रजिस्टर का सत्यापन, सेवानिवृत्त वेतन अधिकारी की पेंशनभोगियों से अपील

नागपुर: अतिरिक्त कोषालय (सेवानिवृत्त वेतन) अधिकारी ने नागपुर जिले के सभी राज्य सरकार के पेंशनभोगियों से अपील की है कि जहां से उन्हें पेंशन मिलती है वे उस बैंक शाखा से जीवन प्रमाण पत्र के रजिस्टर को सत्यापित करें।
कोषागार ने जानकारी दी है कि पेंशनभोगियों अपने संबंधित बैंकों से संपर्क करें और जीवन प्रमाण पत्र के रजिस्टर के सत्यापन के संबंध में कार्यवाही तुरंत पूरी करें। संबंधित बैंकों को कोषागार की ओर से पहले ही समय सीमा दी गयी थी।
यदि पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र का रजिस्टर सत्यापित कर राजकोष में जमा नहीं करेंगे तो पेंशन भुगतान में देरी हो सकती है। यह बात विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही गई है।

admin
News Admin