उपराजधानी में कडके की ठंड जारी, रविवार रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन; तापमान गिरकर आठ डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

नागपुर: नागपुर सहित पूरे विदर्भ में कड़के की ठंड जारी है। रविवार सीजन का सबसे ठंड साबित हुए, न्यूनतम तापमान गिरकर आठ डिग्री सेल्सियस तह पहुंच गया। पहाड़ो में जारी बर्फ भारी के कारण इनदिनों पूरा विदर्भ जबरदस्त ठंड की चपेट में है. उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते विदर्भ जिलों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है.
तापमान में गिरावट का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा है। विदर्भ का गोंदिया जिला इस दौरान सबसे ठंडा रहा है. यहाँ का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वही नागपुर का पारा भी 8 डिग्री तक नीचे आ गया है. जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है.
वही वर्धा- गडचिरोली का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री, ब्रह्मपुरी 9.6, चंद्रपुर 10.2, अमरावती 10.4, यवतमाल में 10.7 अकोला 11 डिग्री और बुलढाणा का तापमान 11.5, डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से 2 दिनों तक आसमान में घने बादल छाए रहे. अब बादल छटने और ठंडी हवाओ ने ठण्ड बड़ा दी है. और अगले 24 घंटे तक सर्द हवाओं का असर बना रह सकता है.

admin
News Admin