शिंदे विज्ञापन विवाद: देशमुख बोले ये हास्यास्पद,बावनकुले का ज़वाब दोनों पार्टियाँ भाई के जैसे कर रहे काम

नागपुर: मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना द्वारा दिए गए विज्ञापन पर विवाद उठ खड़ा हुआ है.विपक्ष इसके पीछे पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कम दर्शाने के प्रयास के तौर पर देख रहा है.इस विज्ञापन को लेकर अलग-अलग पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है.राज्य के पूर्व गृहमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख ने इसे हास्यास्पद क़रार दिया है.देशमुख के मुताबिक ऐसा करके फडणवीस को चुनौती देने का एक तरह से काम किया जा रहा है.आप के एजेंसी को टार्गेट देकर सर्वे को सामने ला रहे है जबकि राज्य की जनता त्रस्त है.किसान,बेरोजगारी,उद्योग से जुड़े बड़े प्रश्न राज्य के सामने है.हकीकत यह है की जो खुद को लोकप्रिय बता रहे है अगले चुनाव में उनके 44 में से 40 विधायक आगामी चुनाव में जीत नहीं सकते है.ऐसी स्थिति में यह कहना है की राज्य का अलग मुख्यमंत्री मै ही बनुँगा यह कहना हास्यास्पद है.अगली सरकार महाविकास आघाड़ी की ही बनेगी।
विज्ञापन के इस मसले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी प्रतिक्रिया दी है.बावनकुले ने कहा की देवेंद्र फडणवीस पीछे हो गए एकनाथ शिंदे आगे बढ़ गए इस निष्कर्ष का कोई अर्थ नहीं है.शिवसेना और भाजपा दोनों भाई के जैसे काम करते है इसलिए शिंदे और फडणवीस दोनों के मन में एक दूसरे को लेकर कोई सवाल नहीं है.दोनों अच्छे बैट्समैन है.जोरो से काम कर रहे है.राज्य की जनता को कौन आगे कौन पीछे इसे कोई मतलब नहीं है.जनता की जो अपेक्षा है उसे पूरा करने में लगे है.इसलिए विज्ञापन के नजरअंदाज कर इस सरकार के जो काम है उसे देखा जाना चाहिए।

admin
News Admin