ये नागपुर है जनाब सोना-चांदी तो छोड़िये चोर गडर के ढ़क्कन भी नहीं बख़्शते

नागपुर:नागपुर शहर में इन दिनों किसी क़ीमती सामान की नहीं बल्कि चेंबर के ठक्कन चोरी हो रहे है.इन चोरियों से महानगर पालिका भी परेशान है.मनपा आयुक्त ने बताया की इस मामले को लेकर उन्होंने खुद पुलिस कमिश्नर से बात की है और कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
नागपुर शहर में अंडरग्राउंड चेंबर की सुरक्षा के लिए लोहे से ठक्कन लगाए गए है,लेकिन यही ढक्कन अब कुछ असामाजिक तत्वों के लिए पैसे कमाने का जरिया बन गए है.इस बीच शहर में लोहे के ढक्कनों को चुराने के मामले बढ़ गए है,बीते पांच महीने में शहर के अलग-अलग इलाको से 200 से अधिक ढक्कन चोरी हुए है.इस तरह की शिकायतों को देखते हुए अब महानगर पालिका नए चेंबर में सीमेंट के ढक्कन लगाना शुरू किया है.फिर भी जहां पुराने और लोहे के ढक्कन लगे है उन्हें सुरक्षित रखना इन दिनों एक बड़ी चुनौती बन गई है.कई मामलों में तो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आये है.मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी ने बताया की इस मामले में उन्होंने पुलिस आयुक्त से बात की है और कार्रवाई की मांग की है.

admin
News Admin