Tekdi Flyover Demolition: टेकड़ी फ्लाईओवर हुआ खाली, 19 जुलाई से मेट्रो शुरू करेगा तोड़ने का काम

नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी द्वार के सामने स्थित टेकड़ी फ्लाईओवर के निचे सभी दूकान आखिर खाली हो गई है। इसके पश्च्यात मनपा बाजार विभाग की ओर से महामेट्रो को उड़ानपुल (फ्लायओवर) तोड़ने की कार्यवाही करने संबंधी पत्र दिया गया है। जिसके बाद महामेट्रो 19 जुलाई से फ्लाईओवर को तोड़ने का काम शुरू करेगा। इस बात की जानकारी महामेट्रो के परियोजना निदेशक राजीव त्यागी ने सोमवार को दी।
मानस चौक से रेलवे स्टेशन जय स्तंभ को जोड़ने वाले टेकड़ी उड़ानपुल को तोड़कर 6 लेन की सड़क बनाई जाने वाली थी। इस काम को महामेट्रो द्वारा अंजाम दिया जायेगा। सोमवार को महानगर पालिका द्वारा पुल पर लगाए गए बिजली के खम्भों को निकालने का काम शुरू हुआ। मेट्रो का कहना है की सोमवार को पुल के आगे की कार्यवाही से सन्दर्भ में उनके पास पत्र प्राप्त हुआ। अब बुधवार से इस पुल को तोड़ने का काम शुरू होगा।
15 दिन में टूटेगा फ्लाईओवर
महामेट्रो ने फ्लाईओवर को तोड़ने का काम मेसर्स मैटे को दिया गया है। इसी कंपनी ने वर्धा रोड स्थित छत्रापति चौक पर बने फ्लाईओवर को तोडा था। मौसम सही रहा और बरसात नहीं हुई तो कंपनी ने 15 दिनों में तोड़ने की बात कही है। मालूम हो कि, मेसर्स मैटे को ऐसे बड़े फ्लाईओवर और ब्रिज को तोड़ने के लिए जाना जाता है। फ्लाईओवर को तोड़ने के कारण नागरिकों को तकलीफ न हो और यातायात व्यवस्था में कोई परेशानी न हो इसको लेकर महामेट्रो ने विशेष ध्यान रखा हुआ है। यातयात विभाग ने विशिष्ट स्थानों पर डायवर्जन बोर्ड और बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं।
दुकानदारों का किया गया समायोजित
812 मीटर लंबे और 10.5 मीटर चौड़े टेकड़ी फ्लाईओवर का निर्माण 2008 में 16.23 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था। फ्लाईओवर के नीचे कुल 175 दुकानें बनाई गईं। जय स्तंभ चौराहे पर यातायात की दिक़्क़त को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसे तोड़कर इसकी जगह छह लेन की सड़क बनाने का तय किया। जिसका जिम्मा महामेट्रो को दी गई। इसके बाद फ्लाई-ओवर के नीचे दुकानदारों को समायोजित करने के लिए महामेट्रो ने 111 दुकानों का निर्माण किया और उन्हें आवंटन के लिए मनपा को सौंप दिया।
ऐसी होगी ट्रिफिक परिचालन
- सेंट्रल एवेन्यू से एलआईसी या आरबीआई चौक की ओर और इसके विपरीत यातायात यथावत जारी रहेगा।
- एलआईसी या आरबीआई चौराहे से सेंट्रल एवेन्यू या रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाला यातायात भी सुचारु रहेगा।
- जो लोग सेंट्रल एवेन्यू से यात्रा कर रहे हैं और रेलवे स्टेशन की ओर जाना चाहते हैं उन्हें पहले की तरह बाएं मुड़ना होगा और अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा।
- फ्लाईओवर पर जय स्तंभ से एवं मानस चौक तक दोनों ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

admin
News Admin