Nagpur: कामठी के खैरी गांव में लाल मुंह वाले बंदरों का आतंक, एनजीओ और वन विभाग की मदद से करीब 25 बंदरों का रेस्क्यू
नागपुर: कामठी के खैरी में कई वर्षों से लाल मुंह वाले बंदरों का आतंक है. इन लाल मुंह वाले सैकड़ों बंदरों ने गांव में बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों को भी कई बार काटा है. इससे गाँव में भय का माहौल था. बच्चे, बूढ़े और गाँव के नागरिक अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे थे. अब आख़िरकार उन्होंने रहत की सांस ली है.
ग्राम पंचायत खैरी के माध्यम से एनजीओ और वन विभाग की मदद से वन विभाग की एंजियो टीम ने इन लाल मुंह वाले बंदरों को रेस्क्यू करना शुरू किया और करीब 20 से 25 बंदरों को रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की.
इन बंदरों को वन विभाग के माध्यम से जंगल में छोड़ा जाएगा. वहीं, बचे हुए बंदरों को जल्द रेस्क्यू किया जाएगा. इन बंदरों के रेस्क्यू से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वन विभाग और खैरी ग्राम पंचायत ने आश्वासन दिया है कि बाकी बंदरों को भी जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.
देखें वीडियो:
admin
News Admin