मंत्रिमंडल विस्तार जिस सहजता से हुआ वैसा ही हमारा सब कुछ सहजता से होगा-फडणवीस

नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सरकार में शामिल होने के बाद पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो रही थी और शुक्रवार तक मंत्रियों के विभागों के आवंटन पर अब विभागों का आवंटन हो चुका है.शनिवार को नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा की जिस सहजता से मंत्रियों के विभागों का आवंटन हो गया है उसी तरह से हमारे गठबंधन में सब कुछ सहजता से होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा की तीनों पार्टियों ने यह तय किया है की साथ में काम करना है और महाराष्ट्र के हित के लिए काम करना है.इसलिए मुझे लगता है की कोई विवाद नहीं होगा। उन्होंने कहा की पालकमंत्री के बारे में जल्द से जल्द निर्णय लिया जायेगा।

admin
News Admin