प्रेमिका के घर वालों ने मांगे पांच लाख, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी; युवक ने की आत्महत्या

नागपुर: मौदा थाना अंतर्गत एक बेहद सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक से उसकी प्रेमिका के परिजनों ने पांच लाख रूपये देने की मांग की। वहीं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी। घबराये युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक का नाम शुभम है वह अपने परिजनों के साथ कुही में रहता था। पेशे से वह इंजीनियर था और एक कंपनी में काम करता था। वहीं इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका सहित उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुभम की फेसबुक के माध्यम से भंडारा जिला निवासी जया नाम की एक युवती से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया। वहीं अब शुभम युवती से मिलने भंडारा जाने लगा। इसी बीच दोनों ने अपने घर वालों से शादी की बात करने का तय किया। युवती ने शुभम को लेकर अपने परिजनों से बात की। लेकिन उन्होंने प्रेम विवाह से इनकार कर दिया। लड़की के प्रेम प्रसंग को देखकर उसके माता-पिता ने जल्दबाजी में जया की शादी करने का फैसला कर लिया। लव मैरिज न हो इसके लिए उसके एक रिश्तेदार ने उसकी शादी एक युवक से करा दी।
शुभम से मांगे पांच लाख रूपये
बेटी के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलते ही युवती के परिजनों ने उससे शुभम का नंबर और पता लिया। इसके बाद उसके परिजन शुभम से मिलने भंडारा गए। जहां उन्होंने उससे पांच लाख रूपये मांगे और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं इस घटना के बाद युवक डिप्रेशन में चला गया। 19 फ़रवरी के दिन युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं सुबह जब परिजन उसे उठाने पहुंचे तब यह घटना सामने आई। शुभम ने एक नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों को बताया। पुलिस ने युवती और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

admin
News Admin