नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया होगा कम, यात्रियों की संख्या को देखते रेलवे विभाग ने की बैठक

नागपुर: बिलासपुर-नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के किराये में कटौती की जा सकती है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे विभाग (Railway Department) ने किराया कटौती करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर बुधवार को रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसके तैनात आने वाले कुछ दिनों में ट्रेन के किराये में भारी कमी की जा सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर, नागपुर-बिलासपुर और कुछ अन्य मार्गों पर वंदे भारत ट्रेनों के किराये की समीक्षा की जा रही है। इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में सीटें काफी हद तक खाली रह रही हैं। कम समय और किराया ज्यादा होने के कारण यात्री वंदेभारत में बैठने के बजाय अन्य ट्रेनों या बसों से सफर कर रहे हैं।
ट्रेन का औसतन ऑक्यूपेंसी लगभग 55 प्रतिशत
वंदे भारत एक्सप्रेस से नागपुर से बिलासपुर पहुंचने में लगभग 5 घंटे 30 मिनट समय लगता है। वहीं ट्रेन का औसतन ऑक्यूपेंसी लगभग 55 प्रतिशत है। नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,045 रुपये है जबकि चेयर कार का किराया 1,075 रुपये है। ट्रेन का किराया ज्यादा होने के कारण यात्री वंदेभारत के बजाय अन्य सामान्य ट्रेनों से सफर कर रहे हैं। रेलवे अधिकारीयों की माने तो अगर ट्रेन का किराया कम कर दें तो स्थिति बहुत बेहतर हो सकती है।
वंदेभारत से तेजस में बदली
नागपुर-बिलासपुर वंदेभारत में यात्रियों की कमी को देखते हुए रेलवे विभाग ने ट्रेन को तेजस एक्सप्रेस से बदल दिया गया था। जिसके बाद ट्रेन को 16 के बजाए 8 बोगी में तब्दील कर दिया। तेजस एक्सप्रेस एक सेमी स्पीड ट्रेन है। स्पीड कम होने के कारण ट्रेन का किराया भी वंदे भारत से कम है।
ज्यादा यात्रियों को मिले सुविधा
किराया कम करने की समीक्षा को लेकर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, सोच यह है कि सभी वंदे भारत ट्रेन की सुविधा ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को मिले। इसलिए किराये की समीक्षा की जा रही है। हमारी राय है कि कुछ वंदे भारत ट्रेन खासकर कम दूरी वाली ट्रेनों का किराया अगर घटाया जाता है तो उनमें ज्यादा सीट भरी जा सकेगी।" हलाकि अब तक ये साफ़ नहीं है की नागपूर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के दामों में कितनी कटौती की जाएगी।

admin
News Admin