काम करते हुए मजदूर हुआ जख्मी, इलाज के दौरान गए जान; परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

नागपुर: कामठी-कलमना रोड स्थित एक स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। जहां काम कर रहे एक मजदुर काम करते समय घायल हो गया। वहीं इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोपहर को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। मृतक का नाम सचिन मुन्नालाल खरोड़े उम्र 35 वर्ष है और वह कामठी के आनंद नगर रामगढ़ में अपनी पत्नी व पुत्र व पुत्री के साथ रहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सचिन न्यू कामठी थाना अंतर्गत ऑरेंज सिटी स्टील प्लांट में काम करता था। मंगलवार की शाम सचिन घरून काम पर गया। नाईट शिफ्ट का काम करुण बुधवार को भी डबल ड्यूटी पर था। सुबह-सुबह काम करने के दौरान सचिन के मुंह और सिर पर तेज रॉड लगने से अचानक उसका चेहरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन आज दोपहर उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल में पहुंच गए। इस दौरान परिजनों ने कंपनी पर बिना सुरक्षा किट के काम करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इसी के साथ उन्होंने कंपनी से मुआवजा देने की मांग भी की। इस कारण कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल हो गया।
हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया। काफी देर समझाने के बाद परिजन शांत हुए। हालांकि, इस दौरान परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर पैसे के लिए सचिन को वेंटिलेटर पर रखा, लेकिन अस्पताल ने इन आरोपों को नकार दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस मामला की आगे जांच कर रही है।

admin
News Admin