गडकरी के नाम से आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले ने मांगी माफ़ी, केंद्रीय मंत्री की तरफ से दर्ज कराइ गई थी शिकायत

नागपुर: केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के नाम से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दत्तात्रय जोशी ने माफ़ी मांग ली है। आरोपी ने अपने पोस्ट पर खेद जताते हुए केंद्रीय मंत्री से माफ़ी मांगी है। इस बात की जानकारी बुधवार को पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Amitesh Kumar) ने दी।
मिली जानकारी के अनुसार, 20 मार्च को केंद्रीय मंत्री कार्यालय की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जिक्र करते हुए दत्तात्रेय जोशी नाम के एक व्यक्ति द्वारा महाराष्ट्र में कई व्हाट्सएप ग्रुपों पर एक फर्जी, जातिवादी पोस्ट प्रसारित की जा रही है। इससे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकता है। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री द्वारा पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

admin
News Admin