गरीब ईमानदारी से चूका रहे कर्ज,पैसे वाले बैंकों को लगा रहे चपत-गड़करी

नागपूर:विविध विविध बैंकों के लोन डुबाने वाले सबसे अधिक ग्राहक पैसे वाले होते है.यह बात केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने एक कार्यक्रम में कही,वो रोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में अपना मनोगत व्यक्त कर रहे थे.अपने भाषण में गड़करी ने कहा कि अगर बैंकों का निरिक्षण किया जाये तो पता चलेगा की गरीब ग्राहक नियमित तौर पर बैंक से लिए गए कर्ज का भुगतान करते है.माध्यम वर्षीय लोग कभी-कभी इंस्टॉलमेंट भरने में देरी करते है.लेकिन सबसे अधिक बैंकों का कर्ज पैसे वाले लोग डुबाते है.उन्होंने कहा की ई-रिक्शा लेने वाले लोग नियमित तौर से बैंक की स्टॉलमेंट भरते है.गड़करी ने आगे कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से मुद्रा लोन,स्टार्टअप के माध्यम से युवाओ को स्वरोजगार के कई अवसर उपलब्ध हुए है.युवाओं को अपने कौशल्य के दम पर रोजगार देने वाला बनाना चाहिए।

admin
News Admin