लुटेरों ने शहर में मचाया आतंक पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही दबोचा
वर्धा: शहर पुलिस ने लूटपाट की घटना के बाद 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को धर दबोचा। मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले वृद्ध विजय कुलधरीया को शहर के मुख्य गणेश मंदिर के पास बाइक पर पांच आरोपियों ने लूटपाट के इरादे से रोका। आरोपियों ने वृद्ध पर हमला किया और उनके पास से नगद भी लूट ली.आरोपियों ने सिर्फ इसी एक वारदात को अंजाम नहीं दिया बल्कि इसके बाद नागसेन नगर में आरोपियों ने दो व्यक्तियों से मारपीट की और नगद और मोबाइल लूट लिए.आरोपियों ने शहर में एक ट्रक चालक से भी मारपीट की.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदत से इन वारदातों के महज 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गिरफ़्तार किये गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.
admin
News Admin