Nagpur: मनपा के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने लगाई मुहर, अब इस नाम से जाना जाएगा इतवारी रेलवे स्टेशन
नागपुर: दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के अधीन आने वाले इतवारी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। राज्य सरकार ने इतवारी स्टेशन का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। इसको लेकर राज्य सरकार ने 22 जून को राजपत्र में अधिसूचना भी जारी कर दी है।
ज्ञात हो कि, पिछले कई समय से इतवारी स्टेशन का नाम बदलकर सुभाष चंद्र बोस करने की मांग भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जा रही थी। इसको लेकर 2022 में नागपुर महानगर पालिका ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव भी पास किया था। जिसे राज्य मंत्रिमंडल ने अगस्त 2022 में मान्यता देते हुए केंद्र सरकार को भेजा था। केंद्रीय गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद 23 जून को हुई कैबिनेट में इसे मंजूरी दे दी।
खोपड़े ने राज्य और केंद्र सरकार का जताया आभार
इतवारी स्टेशन के नाम बदलकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस रखने को लेकर पूर्व नागपुर विधायक कृष्ण खोपड़े ने राज्य और केंद्र सरकार सहित उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि, पिछले कई समय से आम नागरिक और जनप्रतिनिधि स्टेशन का नाम बदलकर सुभाष चन्द्र बोस रखने की मांग कर रहे थे। सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए इस मांग को स्वीकार कर लिया है। जिसके लिए हम उनका आभार मानते हैं।
admin
News Admin