ट्रक ने दोपहिया को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई मौत

नागपुर: पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले पारशिवनी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही से गाडी चलाते हुए दो पहिया को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई, मृतक की पहचान कांद्री -कन्हान निवासी मनोहर लाबंट के रूप में हुई है। यह हादसा मंगलवार शाम ५ बजे हुई।
प्राप्त जानकारी अनुसार, मृतक अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर पारशिवनी से अपने घर की ओर आ रहे थे। इसी बीच ट्रक चालक के द्वारा बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मनोहर लाबंट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पारशिवनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर मृतक को शव विच्छेदन गृह पारशिवनी भेजा गया है। जबकि घटना की जानकारी मिलने पर कांद्री -कन्हान परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है।

admin
News Admin