इटारसी-नागपुर रूट पर तीसरी लाइन का काम, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

नागपुर: मध्य रेलवे के नागपुर खंड में इटारसी-नागपुर के बीच तीसरी रेलवे लाइन पर काम चल रहा है, जिसके तहत पांढुर्ना स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और यार्ड मोडिफिकेशन किया जाएगा। इसके लिए आमला-नागपुर और नागपुर-आमला मेमू ट्रेनें सात दिनों के लिए रद्द की जा रही हैं।
ट्रेन नंबर 01324 (आंवला-नागपुर) मेमू और ट्रेन नंबर 02103 (नागपुर-आमला) मेमू को 24 से 30 मई, 2023 तक रद्द किया जा रहा है। साथ ही ट्रेन संख्या 01204 (अमला-नागपुर) मेमू और 01323 (नागपुर-आंवला) मेमू 24 से 30 मई 2023 के बीच नहीं चलेंगी।

admin
News Admin