चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश बुजुर्ग का फिसला पैर, ट्रेन और ट्रैक के बीच फंसी

नागपुर: बैतूल से नागपुर आ रही एक बुजुर्ग दुर्घटना का शिकार हो गई। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में बुजुर्ग का पैर फिसला और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आ गई। गनीमत रही की वहां मौजूद आरपीएफ अधिकारी ने दौड़कर ट्रेन की चेन खींची। इसके बाद महिला को बाहर निकाला गया। हालांकि, इस दुर्घटना में महिला के पैरो में गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(12722) दक्षिण एक्सप्रेस रविवार को दोपहर 3:45 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 से अमला से नागपुर के लिए रवाना हुई। एक बुजुर्ग महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। उनका पैर फिसला और वे गिर पड़े। सब इंस्पेक्टर शिवरामसिंह चबूतरे पर तैनात थे। उन्होंने दौड़कर ट्रेन की चेन खींच कर ट्रेन को रोक दिया. सहायक उपनिरीक्षक एस.एन. यादव और पुलिस कांस्टेबल हरमुख गुर्जर को बुलाकर यात्रियों की मदद से प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसी महिला को बाहर निकाला गया।
इस महिला का नाम बुधनीबाई धनसाई पटेल है और इनकी उम्र 70 साल है। वह छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रोगड़ा की रहने वाली हैं। वह अपने परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों के साथ बैतूल में रामपाल महाराज के सत्संग में गई थी। वह दक्षिण एक्सप्रेस से घर लौट रही थी। इस ट्रेन के जनरल डिब्बे में भीड़ होने के कारण वे स्लीपर डिब्बे में बैठ गए। ट्रेन अमला पहुंचने के बाद जनरल डिब्बे में जाने के लिए उतर गई।
जैसे ही ट्रेन जनरल डिब्बे में पहुँचने से पहले चली, वह स्लीपर डिब्बे में वापस जाने की कोशिश करते हुए फिसल गई। उन्होंने अपना संतुलन खो दिया। वे कार और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गए। उनका बायां पैर जख्मी हो गया था। तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई। लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आई। लिहाजा सब इंस्पेक्टर शिवराम सिंह ने यादव को निजी ऑटो रिक्शा में बुलाया और आमला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के कारण दक्षिण एक्सप्रेस आमला स्टेशन पर लेट हो गई।

admin
News Admin