विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव: नई तारीख जाहिर, 17 को मतदान, 19 को परिणाम

नागपुर: राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने सीनेट चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत अब 17 दिसंबर को सीनेट की 10 सीटों पर मतदान होगा, वहीं 19 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएगा।
ज्ञात हो कि, सीनेट की 10 सीटों पर पहले 11 दिसंबर को मतदान होने वाले थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए चुनाव को रद्द कर दिया था। विश्वविद्यालय के निर्णय पर लगातार बवाल हुए था। सभी संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द चुनाव की नई तारीख जाहिर करने की मांग कर रहे थे।

admin
News Admin