वीडियो: G-20 के बहाने सज रहा नागपुर शहर

मार्च के महीने में नागपुर में आयोजित होने वाली जी-20 की बैठक के लिए तैयारियां जोरो से शुरू है,इसके लिए नागपुर शहर को साफ सुथरा और सुन्दर बनाया जा रहा है,शहर के कलेवर को आकर्षक रूप देने के लिए पेंटिंग का सहारा लिया जा रहा है,शहर के बीचो-बीच बने गोवारी उड़ान पुल के पिल्लरों पर कलाकार पेंटिंग बना रहे है,जो शहरवासियो के लिए आकर्षण का केंद्र साबित हो रही है.

admin
News Admin