2036 ओलंपिक के लिए हम तैयार, भारतीय ओलंपिक संघ प्रमुख पीटी उषा ने कहा- सितंबर महीने में करेंगे बिडिंग

नागपुर: भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा (P T Usha) ने समर ओलम्पिक आयोजन (Summer Olympic) को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, "भारत 2036 ओलंपिक के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस साल सितंबर महीने में होने वाले ओलंपिक समिति (Olympic Committee) की बैठक में मेजबानी के लिए बिडिंग करेंगे।" उषा शनिवार को होने वाले ख़ासदार क्रीड़ा महोत्सव के उध्घतन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर पहुंची है। इस दौरान पत्र परिषद में उन्होंने ये जानकारी दी है।
2036 ओलंपिक के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर पीटी उषा ने कहा कि, "भारत 2036 के ओलंपिक के आयोजन को लेकर तैयार है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा ,"पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए अधिक से अधिक मेडल जीतने के तैयारी भी शुरू है।"
आईओए अध्यक्ष ने कहा, “सितंबर 2023 में मुंबई में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी का सेशन होने जा रहा है। इसी बैठक में भारत 2036 में ओलंपिक खेल की मेजबानी करने की बात करेगा। इतना ही नहीं अगर मेजबानी भारत को मिलती है तो गुजरात का अहमदाबाद, ओलंपिक खेलों का मेजबान शहर होगा।”
अहमदाबाद में होगा ओलंपिक का आयोजन
ओलंपिक के आयोजन को लेकर भारत पिछले कई सालों से तैयारी कर रहा है। इसी के मद्देनजर गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है। इस परिसर में ओलंपिक में जीतने खेल का आयोजन होता है, उतने खेलों की पूरी व्यवस्था की गई है।
राष्ट्रमंडल खेलों का कर चुका है सफल आयोजन
भारत ने ओलंपिक के समांतर पहले दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर चुका है। भारत ने पहले 1951, 1982 में हुए एशियाई खेलों और 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की है। जिनका आयोजन भारत की राजधानी नई दिल्ली में हुआ था। अब अगला मिशन समर ओलंपिक है।

admin
News Admin