logo_banner
Breaking
  • ⁕ जय ओबीसी जय संविधान के नारे से गूंजा नागपुर, विजय वडेट्टीवार की अगुवाई में निकला महामोर्चा; दो सितंबर को जारी जीआर को रद्द करने की मांग ⁕
  • ⁕ वाठोड़ा में महिला की रहस्यमयी हत्या, घर में तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट; पुलिस के लिए बनी पहेली ⁕
  • ⁕ WCL खदान में हादसा, क्रेन के नीचे मिला वेकोलि कर्मी का शव; हत्या या आत्महत्या की आशंका ⁕
  • ⁕ Nagpur: सड़क किनारे नाले में मिला युवक का शव, कामठी शहर की घटना ⁕
  • ⁕ Amravati: मेलघाट में मातृ मृत्यु 'ट्रैकिंग' व्यवस्था सिर्फ़ कागज़ों पर... छह महीने में नौ की मौत ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती, अकोला और नागपुर के बाज़ारों में मेलघाट का स्वादिष्ट सीताफल ⁕
  • ⁕ विदर्भ की 71 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों का हुआ बंटवारा, जानिए किस वर्ग के नाम हुआ कौन-सा शहर! ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

जंगलों से लेकर राजनीतिक बाघों को स्थानांतरित करने का काम शुरू, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आखिर क्यों कहा ऐसा? 


नागपुर: केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना घोषित करने के बाद से उद्धव ठाकरे और उनके नेता लगातार शिंदे और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है। उद्धव सहित तमाम लोग पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह चुराने का आरोप लगा रहे हैं। इसी के साथ भाजपा पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच राज्य के पर्यावरण मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अपने ही अंदाज में उद्धव पर तंज कहा है। उन्होंने कहा कि, "हमने जंगल के बाघ से लेकर राजनीतिक के बाघों का स्थानांतरण शुरू कर दिया है। वहीं जो घायल है उनके इलाज के लिए अच्छा रेस्क्यू सेंटर भी बनाया है।"

मुनगंटीवार बुधवार को नागपुर पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उनसे शिवसेना के लगाए आरोपों पर सवाल किया गया, जिसपर बोलते हुए उन्होंने कहा, “राज्य का पर्यावरण मंत्री होने के नाते केंद्र सरकार ने मुझे ताडोबा के जंगलों में मौजूद शेरों को नागझिरी-नवेगांव में स्थानांतरित करने का काम शुरू किया हुआ है। बाघ कही का भी हो हम उसे स्थानांतरित करने का काम कर रहे हैं, फिर वो जंगल का हो, जिले का हो या राजनीति का। सभी को स्थानांतरित किया जाएगा।”

बिना नाम लिए उद्धव पर तंज कस्ते हुए मुनगंटीवार ने आगे कहा, "पिछले दिनों हमने 40 बाघों को स्थानांतरित किया। जिसे सभी ने देखा है। राज्य का मंत्री होने के नाते ये मेरा कर्तव्य है कि, सभी को सही जगह स्थानांतरित करू। उसी के अनुरूप सभी को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा है। और अभी तक जितने को भेजा गया है सभी खुश है उनके लिए बहुत अच्छी जगह मिली है।"

घायलों के लिए बनाया रेस्क्यू सेंटर 

उद्धव ठाकरे और उनके नेताओं के घायल बाघ वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि, “घायल बाघों का इलाज कराने के लिए हमने राज्य भर में रेस्क्यू सेंटर बनाया हुआ है। जहां सभी घायलों को रखा जाएगा और उनका इलाज किया जाएगा। जहां तक राजनीतिक बाघों का सवाल है उनके लिए भी रेस्क्यू सेंटर बनाया गया है, जहां एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस अच्छे से उनका इलाज कर रह हैं।”