शरद पवार को क़स्बापेठ का प्रयोग राज्य में करने से किसने रोका, बावनकुले बोले- हमने 51 प्रतिशत की तैयारी की

नागपुर: शरद पवार (Sharad Pawar) को क़स्बापेठ (Kasbapeth) का प्रयोग पूरे महाराष्ट्र में करने से किसने रोका है। हमने भी अपनी 51 प्रतिशत की तैयारी कर लीन है। जो सीट हम हारे हैं उन्हें वापस जीतेंगे। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने यह बात कही।
क़स्बापेठ चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद से महाविका अघाड़ी के नेता लगातार भगवा पार्टी पर हमलवार है। इसी को लेकर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, "चुनावी परिणाम से पता चल गया की जनता में इस सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा है। और आने वाले चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।"
बावनकुले ने कहा, "सभी एक साथ आ जाए। हमने भी 51 प्रतिशत की तैयारी की है। अभी भी कह रहे हैं और आगे भी करेंगे। जो सीट हारी है वह आगे जीतेंगे। बार-बार कह रहा हूँ, एक चुनाव से कुछ नहीं होता।" उन्होंने आगे कहा, “पवार साहब को पहले चुनावी परिणाम देखना चाहिए। यह जीत धांगेकर की है न की महाविकास अघाड़ी की। सहानभूति थी इसलिए उन्हें चुनाव जीता है।”
हमें जितना वोट मिलता था मिला
बावनकुले ने क़स्बापेठ के चुनावी परिणाम पर बोलते हुए कहा कि, “चुनाव में भाजपा को पहले जितना वोट मिलता था इसबार भी उतना ही वोट मिला है। हमरे मत प्रतिशत में कोई कमी नहीं है, वह पहले की तरह है। वहीं एमवीए को जो वोट मिले हैं वह उम्मीदवार के प्रति नागरिकों में जो सहानभूति थी उसको लेकर मिला है।”
करें प्रयोग पवार साहब को किसने रोका
बावनकुले ने आगे कहा कि, "शरद पवार को क़स्बापेठ के प्रयोग को पूरे महाराष्ट्र में लागू करना चाहिए। उन्हें रोका किसने है। आखिर में निर्णय जनता का होता है। जनता तय करेगी वहीं आखिर होगा। वहीं सभी को मान्य होगा।"

admin
News Admin