चुनाव आयोग के साथ केंद्रीय संस्था बिकाऊ बनती जा रही है-अरविंद सावंत

नागपुर: शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सावंत ने राज्य के सत्ता संघर्ष को लेकर केंद्रीय चुनाव के रुख को असंवैधानिक करार दिया है.नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में सावंत ने कहा की पार्टी के अधिकार को लेकर आयोग ने जो निर्णय लिया है उसकी स्क्रिप्ट उसके पास भाजपा से प्राप्त हुई है.जब सर्वोच्च न्यायालय में मामला शुरू है तो इस तरह का निर्णय लिया जाना ही संविधान के विरोध है.आयोग बिकाऊ संस्था बन गयी है इसमें ऐसे लोगों की नियुक्ति हुई है जो सरकार के हित में निर्णय ले रहे है.सरकार जैसा कहती है वैसे ही निर्णय लिए जाते है.आयोग की भूमिका ही संदेह के दायरे में है.2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए एबी फॉर्म में 124 सीटे लड़ी गई थी.जिसमे जीते 40 विधायक पार्टी को छोड़ बाहर चले गए.लेकिन जो उम्मीदवार चुनाव हार गए क्या उन्हें मिले मतों की कोई क़ीमत नहीं है?

admin
News Admin