वीडियो लाइक करने के नाम पर युवक से ठगी, साइबर अपराधियों ने लगाया 10 लाख का चूना

नागपुर: साइबर अपराधी किसी न किसी सहारे या प्रलोभन देकर लोगों को शिकार बना रहे हैं। वहीं रोजाना आने वाले ऐसे मामलों के बावजूद लोग ऐसे ठगों का शिकार बनते जा रहे हैं। शहर में फिर एक ऐसा ही साइबर अपराध का मामला सामने आया है, जहां युवक को यूट्यूब वीडियो लाइक करने और पैसे कमाने के नाम पर ठगी का शिकार हो गया। अपराधियों ने उसके अकाउंट से 10 लाख रूपये चुरा लिए। पीड़ित की शिकयत पर हुडकेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, न्यू नरसाला निवासी उल्हास लांडगे (38) का फैब्रिकेशन का कारोबार है। उनका बिजनेस भी अच्छा चल रहा है। एक दिन उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। हमारे पास विभिन्न कंपनियों की कारों के शोरूम वीडियो हैं। प्रत्येक लाइक को 50 रुपये मिलेंगे। आपको जितने अधिक लाइक मिलेंगे आपकी राशि उतनी ही अधिक बढ़ेगी। इसके अलावा उसने झांसा दिया कि टारगेट पूरा करने पर उसे लाखों रुपये मिलेंगे।
साइबर अपराधी ने उन्हें लिंक भेजा। वह लिंक अलग-अलग ग्रुप में भेजा गया। कुछ ही देर में उन्हें 350 रुपये मिल गये. रकम मिलने के बाद पीड़ित को अपने विश्वास में लिया। साइबर अपराधियों ने पैसे भेजकर उन्हें अपने जाल में फंसाया था। इसी बीच 'जितना निवेश करोगे उतना ही मुनाफा पाओगे।' वादी ने अपने दोनों बैंक खातों से 20 हजार रुपये भेज दिये। उस पर उन्हें मुनाफा भी हुआ। उन्हें लालच दिया गया कि अगर वे तीन लाख रुपये भेजेंगे तो उन्हें पांच लाख रुपये मिलेंगे। तो उसने अपने खाते से तीन लाख रुपये भेज दिये. प्रलोभन दिया गया कि तीन लाख पर पांच लाख रुपये, पांच लाख पर 10 लाख रुपये और दस लाख पर 18 लाख रुपये मिलेंगे।
लांडगे ने धीरे-धीरे आरोपी के बैंक खाते में दस लाख की रकम जमा कर दी। हालांकि, इस बार उन्हें कोई लाभ या राशि नहीं मिली. लांडगे से जब सवाल किया गया, 'आपने टारगेट पूरा नहीं किया है। इसलिए आपको लाभ नहीं दिया जा सकता, आप कार्य पूरा करें और आपको 18 लाख रुपये मिलेंगे। उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। उनकी शिकायत के आधार पर हुडकेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin