जिला परिषद के प्रौढ़ शिक्षा अभियान से मिला 81% रिजल्ट

नागपुर: नागपुर जिला परिषद द्वारा प्रौढ़ शिक्षा पर ख़ासा ध्यान दिया जा रहा है.जिला परिषद प्रशासन इसके लिए निजी स्वयंसेवी संस्थाओं की मदत ले रहा है..इसी काम के अंतर्गत तहसील स्तर पर प्रौढ़ शिक्षा केंद्र चलाये जा रहे है.. इन्ही केन्द्रों में पढाई करने वाले क़रीब 81 फ़ीसदी प्रौढ़ छात्रों ने दसवीं की परीक्षा पास की है.नई शिक्षा नीति के तहत देश की शिक्षा पद्धति में कई तरह के अमूल चूक परिवर्तन किये जाने का दावा किया जा रहा है.. यह नीति भले ही अब तक प्रभावी रूप से लागू नहीं हो पायी हो लेकिन इसमें सुझाए गए सुझावों पर अमल होने लगा है.. नई नीति के तहत निरक्षरता को पूरी तरह से समाप्त किये जाने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है.. नागपुर जिला परिषद जिले में महिलाओं की साक्षरता दर को बढ़ाने और प्रौढ़ शिक्षा को ध्यान में रखते हुए तहसील स्तर पर प्रौढ़ शिक्षा केंद्र शुरू किये गए है.. प्रौढ़ शिक्षा की व्यवस्था देश में पहले से शुरू है लेकिन जिला परिषद ने इसके लिए निजी स्वयंसेवी संस्थाओं की मदत ले रही है.इन्ही केन्द्रो से पढाई करने वाले 81 फ़ीसदी प्रौढ़ परीक्षार्थियों ने 10 वी की परीक्षा पास की है.शुरुआती तौर पर कुछ तहसील केंद्रों में प्रथम एज्युकेशन संस्था के माध्यम से प्रौढ़ शिक्षा दी जा रही है.. इस काम के लिए जिला परिषद ने पढाने के काम के लिए खुद से सामने आने वाले कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है.

admin
News Admin