धोखेबाज को माफ़ी नहीं मिलेगी, सबका हिसाब किया जायेगा; परतवाड़ा में गरजी नवनीत राणा, बच्चू कडु को दी चेतवानी

अमरावती: लोकसभा चुनाव में अमरावती सीट से अपनी हार के बाद बीजेपी नेता नवनीत राणा ने कुछ समय तक चुप रहना पसंद किया, लेकिन अब उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपने विरोधियों के खिलाफ फिर से आक्रामक रुख अपना लिया है। इसी क्रम में राणा ने परतवाड़ा में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बच्चू कडु पर जोरदार प्रहार किया। यही नहीं कडु को सुपरिबाज बताते हुए कहा कि, "धोखेबाज को माफ़ी नहीं मिलेगी, बल्कि इस बार सबका हिसाब किया जायेगा।"

admin
News Admin