Amravati: कांग्रेस विधायक बलवंत वानखेड़े ने लोकसभा सीट पर ठोकी ताल, बोले- आलाकमान ने दी हरी झंडी

अमरावती: लोकसभा चुनाव को अभी छह महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है। लेकिन उसके पहले ही पार्टियों और नेताओं ने सीटों पर दावा ठोकना शुरू कर दिया है। जिले के दर्यापुर विधानसभा सीट से विधायक बलवंत वानखेड़े (Balwant Wankhede) अमरावती लोकसभा सीट (Amravati Loksabha) पर दावा ठोक दिया है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, पार्टी आलाकमान से उन्हें हरी झंडी मिल चुकी है और चुनाव की तैयारी करने का आदेश दिया है। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए वानखेड़े ने यह बात कही।
वानखेड़े ने कहा, “लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां तैयारी करती है। राज्य में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और उद्धव शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ने वाली है। कांग्रेस भी उसमे लगी हुई है। समय पर उम्मीदवार ढूढ़ने से अच्छा है पार्टी अपने संभावित उम्मीदवारों को तैयारी में लगने का आदेश दिया गया है। इसी क्रम में पार्टी ने मुझे हरी झंडी देते हुए चुनाव में लगने का आदेश दिया है।”
मौजूदा सांसद नवनीत राणा पर हमला बोलते हुए विधायक ने कहा, “जिले के निवासियों को पता है नवनीत राणा ने लोकसभा में कितने झंडे गाड़े हैं वह सभी ने देखा है। वर्तमन में वह केवल भूमिपूजन कर रहे हैं। फिर चाहे वह नगर परिषद् का हो, नगर पंचायत का हो या मनपा का। खुद ने कोई काम नहीं किया और दूसरे के काम पर फलक लगाने का काम किया जारहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “फ़िनलैंड मिल हो या सकुंतला एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करना। यह दोनों काम केंद्र सरकार के आधीन आते हैं, लेकिन नवनीत राणा ने इन्हे शुरू करने के लिए कोई काम नहीं किया है। इन्होने काम करने के अलवा केवल राजनीति की है।”
देखें वीडियो:

admin
News Admin