Amravati: कोई भी पार्टी आए, किसानों के हित में नहीं होंगे काम, बच्चू कडू ने लगाए बड़े आरोप

अमरावती: अमरावती के पलासखेड में शिव जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बच्चू कडू ने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी पार्टी आ जाए, लेकिन वो किसानों के हित में काम नहीं करती।
कडू ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने इस देश में पितृसत्ता बंद कर दी और अब वो राजा हमें नहीं दिखते जो कहते थे कि अगर किसान के तने को छूओगे तो काट दिए जाओगे। बच्चू कड़ु ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने कहा कि हम 50% मुनाफा रखकर कृषि उत्पादों का दाम देंगे और कांग्रेस ने कहा कि हम स्वामीनाथन आयोग लागू करेंगे. लेकिन कांग्रेस ने भी इसे लागू नहीं किया, चाहे कोई भी पार्टी हो वह किसानों के हित में नहीं है।

admin
News Admin