धर्मरावबाबा अत्राम का बड़ा दावा, बोले- शारद पवार को झटका देते तीन विधायक होंगे शामिल

चंद्रपुर: राज्य सरकार में मंत्री और अजित गुट नेता धर्मरावबाबा अत्राम ने बड़ा दावा किया है। जिसके तहत शरद पवार गुट के तीन विधायक जल्द ही अजित गुट में शामिल होने वाले है। उन्होने कहा कि, जल्द ही तीनों को हम सदस्य्ता दिलाएंगे। शरद पवार गुट के विधायक और पूर्व मंत्री राजेश टोपे के अजितदादा गुट में शामिल होने की बात कही जा रही है। जोरदार चर्चा है। जब धर्म राव बाबा अत्राम से इस पृष्ठभूमि के बारे में पूछा गया। जिसपर जवाब देते हुए यह बड़ी जानकारी दी।
शरद पवार गुट के तीन और विधायक अजितदादा गुट में शामिल होंगे. फिलहाल हमारे पास 45 विधायकों का समर्थन है. तीन विधायक बढ़कर 48 हो जाएंगे. तीन विधायक तो आएंगे ही. लेकिन मैं उनके नाम नहीं बता रहा हूं. लेकिन उनका आना तय है. विकास के लिए विधायक हमारे पास आ रहे हैं. धर्मरावबाबा अत्राम ने दावा किया है कि विकास कार्यों के लिए फंड मिल रहा है.
संगठन को मजबूत करने शुरू हुआ काम
बुधवार को एनसीपी की पार्टी को मजबूत करने के लिए मंत्रियों के दौरे शुरू हो गए हैं. अजित पवार गुट की चुनावी तैयारियां आज से शुरू हो गई हैं. इसके तहत अत्राम ने काम भी शुरू कर दिया है. आत्राम ने संगठन निर्माण, सदस्य पंजीकरण, नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए यवतमाल, गढ़चिरौली और चंद्रपुर का दौरा किया है।

admin
News Admin