अडसुल का सम्मान रखना हमारा काम, बावनकुले बोले- बच्चू कडु गठबंधन धर्म का करें पालन

अमरावती: नवनीत राणा को टिकट दिए जाने से पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल की भी नाराजगी की चर्चा है। इस बात चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि भाजपा ने नवनीत राणा को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन अडसुल का सम्मान और कद बनाए रखना गठबंधन में हमसब की जिम्मेदारी है। भाजपा की राज्य और केंद्रीय समिति आनंदराव अडसुल के संबंध में उचित निर्णय लेगी और अडसुल का सम्मान बनाए रखा जाएगा। इसी के साथ बावनकुले ने बच्चू कडू को भी गठबंधन धर्म का पालन करने की सलाह दी।

admin
News Admin