Amravati: विभिन्न मांगों को लेकर प्रहार का 'जन एल्गार मोर्चा', बच्चू कडू करेंगे नेतृत्व

अमरावती: जिला मराठी पत्रकार संघ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रहार के कार्यकारी अध्यक्ष बंडू जवंजाल ने बताया कि किसानों, खेत मजदूरों एवं कामगारों की विभिन्न मांगों को लेकर 9 अगस्त को विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने जन एल्गार मार्च निकाला जाएगा.
यह जन एल्गार मोर्चा 9 अगस्त को सुबह 11 बजे बच्चू कडू के नेतृत्व में संत गाडगे बाबा मंदिर से निकाला जाएगा. सरकार द्वारा सीमित ऋण चुकाने वाले किसानों को महात्मा फुले प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत 50,000 रुपये देने की घोषणा होने के बाद भी कई किसानों को इसका लाभ नहीं मिला है इसी बात को लेकर यह मोर्चा निकाला जाएगा.
प्रहार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जवंजाल ने कहा कि अतिवृष्टि से हुई कृषि क्षति का मुआवजा शीघ्र दिया जाए, जंगली जानवरों के कारण किसानों को हुई आर्थिक क्षति एवं जानमाल की हानि का मुआवजा शीघ्र दिया जाए तथा जंगली जानवरों, कबीलों, मिट्टी पर अतिक्रमण का भी निपटारा किया जाए.
साथ ही पालघर निवासियों, घरेलू कामगारों और बेघरों को आश्रय प्रदान करने के लिए एक अलग आश्रय योजना बनाई जानी चाहिए, किसानों और भूमिहीन कृषि मजदूरों और निर्माण श्रमिकों जैसे घरेलू श्रमिकों के लिए एक निगम की स्थापना की जानी चाहिए। परियोजना पीड़ितों को 25 लाख का अनुदान, 20 लाख का ब्याज मुक्त ऋण या परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए, ठेका श्रमिकों के लिए निगम की स्थापना की जाए, औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की बिना पूर्व सूचना के छंटनी न की जाए।
इन सब मांगों को लेकर यह मार्च डिविजनल कमिश्नर कार्यालय पर किया जाएगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, किसानों एवं मजदूरों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया.

admin
News Admin