“साबित करें बच्चू कडू, छोड़ दूंगा राजनीति”, क्या बोले रवि राणा?

अमरावती: साइंसकोर मैदान को लेकर राणा दंपति और बच्चू कडू के बीच शुरू विवाद को लेकर विधायक रवि राणा ने प्रतिक्रिया दी है. रवि राणा ने बच्चू कडू को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि उनके खिलाफ एक भी खोटाला बच्चू कडू ने साबित कर दिया तो वो राजनीति छोड़ देंगे.

admin
News Admin