Gondia: सहसराम कोरोटे अपने समर्थको के साथ शिवसेना में हुए शामिल, डीसीएम शिंदे ने पार्टी में कराया प्रवेश

गोंदिया: कांग्रेस (Congress) को राम-राम करते हुए आमगांव के पूर्व विधायक सहसराम कोरोटे (Sahasram Korote) अपने समर्थकों के साथ शिवसेना (Shivsena) में शामिल हो गए। उपमुख़्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कोरोट को पार्टी की सदस्य्ता दिलाई। इस दौरान बड़ी संख्या में कोरोटे के समर्थक सहित अन्य पार्टियों के नेता और कार्यकर्ताओं ने शिवसेना की सदस्य्ता ग्रहण की। इस दौरान बोलते हुए शिंदे ने कहा कि, "टिकट का दावेदार होने के बावजूद कांग्रेस ने टिकट काट कर सहसराम का अपमान किया। जिसके कारण विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में उन्होंने महायुति (Grand Alliance) के उम्मीदवार को जिताने का काम किया।"
देवरी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए शिंदे ने कहा कि, दिल्ली में मराठी साहित्य सम्मेलन में पुरस्कार मिलने के कुछ लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया। इतना ही नहीं, बालासाहेब के समय में स्थिति अलग थी। फिर पिछले कुछ वर्षों में ऐसी स्थिति आ गई कि आप लड़ो, हम कपड़ों का ख्याल रखते हैं। ऐसे लोगों को जनता ने जगह दिखाते हुए अपनी राय दे दी।"

admin
News Admin