Amravati: अभिजीत अडसुल ने सांसद नवनीत राणा से जताई नाराजगी, कहा - शिवसेना को ही मिलेगी उम्मीदवारी

अमरावती: अमरावती में महायुति कार्यकर्ता बैठक हुई. इस बैठक में विधायक बच्चू कडू और शिंदे गुट के नेता आनंदराव अडसुल के बेटे अभिजीत अडसुल भी मौजूद थे।
इस दौरान अभिजीत अडसुल ने सीधे तौर पर अमरावती लोकसभा सीट पर दावा ठोक दिया और मौजूदा सांसद नवनीत राणा से नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यहां पर शिवसेना के अमरावती लोकसभा उम्मीदवार होंगे और मौजूदा सांसद को बदला जाएगा
उन्होंने यह भी कहा कि रवि राणा और नवनीत राणा ने घटक दल के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया, इसलिए बच्चू कडू भी नाराज हैं.

admin
News Admin