गायकवाड़ के बाद अब सांसद अनिल बोंडे का विवादित बयान, कहा - राहुल गांधी की जीभ पर लगाने चाहिए चटके

अमरावती: बुलढाणा के शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ के राहुल “गांधी की जीभ काटने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम” देने वाले बयान के बाद अब बीजेपी सांसद डॉ अनिल बोंडे ने भी राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है. बोंडे के इस बयान से एक बार फिर नेताओं द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध टीका टिप्पणी शुरू हो गई है.
अनिल बोंडे ने कहा है कि संजय गायकवाड की जीभ काटने वाली भाषा उचित नहीं है. लेकिन आरक्षण को लेकर राहुल गांधी ने जो कहा वो बेहद डरावना है. उन्होंने कहा कि अगर कोई विदेश जाकर कुछ भी बातें करता है तो ऐसे लोगों की “जीभ नहीं काटी जानी चाहिए बल्कि उसपर चटके दिए जाने चाहिए”, ऐसे लोगों की जीभ को चटके देना आवशयक है.
बोंडे ने कहा, “जो भारत के बहुसंख्यक लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, उन लोगों को कम से कम इसका अहसास तो कराना ही चाहिए. इसलिए 'जीभ नहीं काटनी चाहिए बल्कि जीभ पर चटके देना चाहिए'.

admin
News Admin